उत्तराखंड की दैवीय शक्तियों का यात्रा को मिल रहा आशीर्वाद- सूर्यकांत धस्माना
गुप्तकाशी : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में हरिद्वार से विगत 24 जुलाई को प्रारंभ हुई श्री केदारनाथ धाम(divine powers of Uttarakhand) प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा आज नौवें दिन गुप्तकाशी से सीतापुर के लिए रवाना हुई। प्रातः काल ध्वज वंदन कार्यक्रम के पश्चात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सेवा दल की सलामी कार्यक्रम के बात राष्ट्रीय ध्वज को लेकर यात्रा की अगुवाई की जिसके पीछे पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता भारत माता, केदारनाथ धाम व कांग्रेस के जय घोष के नारे लगाते हुए चल रहे थे।
यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व मंत्री डाक्टर हरक सिंह रावत, विधायक विक्रम सिंह नेगी, विधायक लखपत बुटोला, पूर्व विधायक रंजीत सिंह रावत, पूर्व विधायक ललित फर्सवान, सेवा दल प्रमुख हेमा पुरोहित समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता चल रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने यात्रा में शामिल सभी पदयात्रियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जिस पवित्र उद्देश्य के लिए सभी पद यात्री बाबा केदार के दरबार में हाजरी लगाने जा रहे हैं बाबा उनको विशेष आशीर्वाद देंगे और उनकी मनोकामना भी पूर्ण करेंगे।
यात्रा की सफलता की कामना करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि क्योंकि यह यात्रा उत्तराखंड के चारों धामों की प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए निकाली गई है इसलिए इसकी सफलता के लिए उत्तराखंड(divine powers of Uttarakhand) के सभी दृश्य अदृश्य देवी देवताओं व दैवीय शक्तियां का आशीर्वाद यात्रा को मिल रहा है।