Uttarakhand
उत्तराखंड: 05 जून से 26 दिसंबर 2024 तक चलाया जाएगा “संरक्षण की दिशा में अभियान”
टिहरी : सोशल एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) संस्था द्वारा अभ्युदय उत्तराखंड (Campaigning towards conservation) के तहत 05 जून से 26 दिसंबर 2024 तक “संरक्षण की दिशा में अभियान” चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संस्था द्वारा दिनांक 06 और 07 जुलाई, 2024 को “संरक्षण की ओर पेडलिंग” नामक एक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। 150 किमी ट्रैक पर वृक्षारोपण अभियान और सीड-बॉल फेंके जाएंगे। कार्यक्रम राजभवन के पास शौर्य स्थल से शुरू होगा और टिहरी के प्रमुख स्थानों जैसे कुमाल्डा, डुबरा डुबरी, धौलागिरी, कठुकिचैल, आनंद चौक से होते हुए सत्यो गांव, उनियालगांव, सुआखोली तक जाएगा और देहरादून में समाप्त होगा।