ऋषिकेश: नगर निगम और वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया हरेला पर्व
ऋषिकेश : बायपास रोड स्थित स्मृति वन में देवभूमि उत्तराखंड के बड़े पर्वों(harela celebration) में से एक हरेला पर्व मनाया गया। नगर निगम और वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया था । कार्यक्रम में फलदार पौधे लगाये गए। मुख्य अतिथि नि. महापौर अनिता ममगाईं विशेष उत्तराखंडी परिधान में मौजूद रहीं। इस अवसर पर नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी, रेंजर गंभीर सिंह धामंदा व अन्य लोग भी मौजूद रहे। इस अवसर पर अनिता ममगाईं ने कहा, आज हम देख रहे हैं मौसम कैसे बदल रहा है। कितनी गर्मी हो रही है, इस बार के गर्मी के मौसम को देखते हुए हमें आगे आने वाले वर्षों में पर्यावरणीय बदलाव या कहिये और भी असुंतलन देखने को मिल सकता है।
वैज्ञानिक, पर्यावरणविद बार-बार हमें चेतावनी दे रहे हैं। ऐसे में हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधों को लगाना चाहिए साथ ही उनका संरक्षण भी करना चाहिए। ताकि आने वाले पीढ़ी को हम कुछ दे सकें। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में “एक पेड़ मां के नाम” की शुरुआत की है । अब ये नारा जनआंदोलन बन गया है। अब देश का हर एक शख्स अपनी मां के नाम पेड़ लगाकर धरती मां को नमन करने का काम कर रहा है। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कितनी गंभीरता से और कितने अपनत्व से उन्होंने इसको लिया है। हर एक ब्यक्ति पेड़ पौधे लगाए और उनका संरक्षण करे।
इस अवसर उन्होंने बधाई देते हुए कहा, आप सभी को हरियाली व सुख-समृद्धि के प्रतीक उत्तराखण्ड के पौराणिक लोकपर्व(harela celebration) हरेला की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देती हूँ। इस अवसर पर सभी ने पर्यावरण बचाने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में, मुख्य नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, वन क्षेत्र अधिकारी गंभीर सिंह धमांदा , नि. पार्षद विजय बडोनी, विपिन पंत, सुरेन्द्र मोगा, राजकुमारी जुगलान, गौरव केंथुला, रमेश अरोड़ा, अजय कालड़ा, अशर्फी रणावत, हेमलता चौहान, राजेश कोटियाल, विजय जुगलान, डा विनोद जुगलान, हर्ष गवाड़ी, पूजा पोखरियाल, विनीता बिष्ट, विजय नोटियाल, सहोदरी, शशि सेमलती, मंजू गुसाई, सुसीला सेमवाल, चिता नेगी आदि लोग मौजूद रहे।