Uttarakhand

केदारनाथ सम्मान यात्रा के नेताओं को सोना घोटाले वाली भाजपा ज्ञान ना दे – धीरेंद्र प्रताप

Kedarnath Samman Yatra

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कांग्रेस की हरिद्वार से लेकर चार अगस्त को पवित्र केदारनाथ(Kedarnath Samman Yatra) धाम पहुंचने वाली यात्रा में तीन दिन भाग लेने के बाद राजधानी लौटने पर आज कहा की अरबो रुपए के सोने का घोटाला करने वाले भाजपा कांग्रेस की केदारनाथ सम्मान यात्रा को लेकर कांग्रेस को ज्ञान ना दें। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जैसे-जैसे करण माहरा और कांग्रेस के साथियों के दल के कदम पवित्र केदारनाथ धाम की तरफ बढ़ रहे हैं भाजपा सरकार की चूले हिलने लगी हैं और जब से अखबार में यह छपा है कि 4 अगस्त को खुद स्वयं कांग्रेस नेता राहुल गांधी पवित्र केदारनाथ जी आएंगे।

इस खबर को सुनकर तो भाजपा का मानसिक दिवालियापन ही सामने दिखाई देने लगा है। उन्होंने कहा कांग्रेस से भाजपा में गए कुछ लोग भाजपाई खीर पुरी के चक्कर में कांग्रेस के खिलाफ बयान देने लगे हैं। उन्होंने कहा भाजपा में उन्हें खीर पूरी मिल जाए हमारी शुभकामनाएं। परंतु कांग्रेस को कोस कर वे भाजपा का कुछ भला कर सकेंगे इसकी संभावनाएं पानी में लकीरें खींचने की कोशिशें से ज्यादा काम नहीं है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जब परम आदरणीय शंकराचार्य अवीमुक्तेश्वर नंद ने सोने के घोटाले को लेकर सवाल उठाए तो भाजपाई नेताओं को मिर्च लग गई।

उन्होंने कहा हिंदू धर्म के पुरोधा मानने वाले भाजपाइयों को इसके शर्म आनी चाहिए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कांग्रेस की कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में जो यात्रा केदारनाथ(Kedarnath Samman Yatra) जी की तरफ बढ़ रही है उससे भाजपा नेताओं की नींद हराम हो गई है और वह उलजलूल बयान देने लगे हैं। उन्होंने कहा आज भाजपा इस यात्रा को एक गुट की यात्रा बता रही है उन्होंने कहा कि जिस दिन यात्रा हरिद्वार से शुरू हुई थी उसे दिन इस यात्रा में पार्टी के शीर्ष नेता हरीश रावत, यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह समेत कांग्रेस संगठन के शीर्ष नेता शामिल हुए थे आज रात को यह यात्रा श्रीनगर पहुंचने वाली है जहां लोकसभा चुनाव लड़े गणेश गोदियाल स्वयं फूल माला लेकर अध्यक्ष के स्वागत में खड़े होंगे।

उन्होंने कहा स्वयं पिछली सरकार में सचिवालय के चौथे तल को चलाने वाले रंजीत रावत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा भुल्लर सेवा दल की अध्यक्ष हेमा पुरोहित युवा कांग्रेस एनएसयूआई समेत तमाम पार्टी के फ्रंटल संगठन के नेता यात्रा में सड़कों पर है हजारों राज्य आंदोलनकारी कदम कदम पर यात्रा के साथ चल रहे हैं। कांग्रेस यात्रा दल का उत्साह ऊंचाइयों पर है और कल कल बारिश के बीच भी वह लोग लगातार पवित्र केदार धाम की तरफ बढ़ रहे हैं भाजपा के लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल नहीं पा रही और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत केदारनाथ(Kedarnath Samman Yatra) के आगामी विधानसभा उपचुनाव में अपनी निश्चित हार को देखकर आपा खों बैठे है और पानी पी कर कांग्रेस को कोसने में लगे हैं जिससे जनता का और भाजपा का कोई भला होने वाला नहीं है।

उन्होंने संसद में ऋषिकेश करणप्रयाग रेल परियोजना को लेकर 5131 करोड रुपए के आवंटन को लेकर घोषणा को ढकोसला बताया और कहा वे स्वयं इस रेल मार्ग का दौरा करके लौटे हैं जहां पर कोई काम नहीं हो रहा और 2026 जो सरकार कह रही है कि यह रेल मार्ग बन जाएगा 2030 और 35 में भी यह बन जाए तो गनीमत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डेढ़ अरब के सोने घोटाले को लेकर जहां सुप्रीम कोर्ट के एक्टिव जज से जांच कराए जाने की मांग की और कहां की उनका सीबीआई पर कोई भरोसा नहीं है क्योंकि यह भारतीय जनता पार्टी का एक टूल बन के रह गई है। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, प्रदेश अध्यक्ष के सलाहकार अमरजीत सिंह, गिरीराज किशोर हिन्दवाण, आशीष नौटियाल, देवेन्द्र सिंह, बिश्म्बर दत्त बौठियाल, राजकुमार जयसवाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button