Uttarakhand

टिहरी गढ़वाल: जनपद में 01 राष्ट्रीय राजमार्ग तथा 09 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध

roads blocked

टिहरी गढ़वाल: जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त अपराह्न साढ़े चार बजे की रिपोर्ट के अनुसार(roads blocked )जनपद में 01 राष्ट्रीय राजमार्ग तथा 09 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध हैं। एनएच-94 ऋषिकेश-आगराखाल के नरेन्द्रनगर बाईपास में मलवा सफाई का कार्य प्रगति पर है, जिसके 09 जुलाई मंगलवार को खुलने की संभावना है। ग्रामीण बंद मार्गों में लोनिवि नरेन्द्रनगर का एक मार्ग सौड़ापाीन चमराडादेवी पुण्डेरी मार्ग, लोनिवि कीर्तिनगर के दो मार्ग पौड़ीखाल भासौं मोटर मार्ग से ग्वालानगर कोटेश्वर मोटर मार्ग तथा हिण्डोलाखाल कोठी पलेटी मोटर मार्ग स्लिप व बोल्डर आने से अवरूद्ध हैं, जिनके आज सांय तक खुलने की संभावना है।

पीएमजीएसवाई-1 टिहरी(roads blocked )की घनसाली अखोड़ी मोटर मार्ग से सरूणा कोट चांजी मोटर मार्ग, पीएमजीएसवाई नरेंद्रनगर की ईठारना कुखई ग्रामीण मार्ग एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा घनसाली की धमातोली से पूर्वालगांव ग्रामीण मार्ग के 09 जुलाई मंगलवार को खुलने की सम्भावना है। जबकि पीएमजीएसवाई नरेंद्रनगर की निगेर-खनाना मार्ग के किमी 3 भदनी मार्ग तथा पीएमजीएसवाई नरेंद्रनगर की हिण्डोलाखाल पलेठी मालू मरोड़ा ग्रामीण के आज सांय तक खुलने की सम्भावना है।जनपद में 07 जुलाई की अतिवृष्टि से विकासखण्ड भिलंगना के अन्तर्गत केमर नहर और कोठियाड़ा क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं तहसील कण्ड़ीसौड़ के ग्राम जसपुर के महिला मिलन केन्द्र का पुश्ता क्षतिग्रस्त तथा तहसील टिहरी के रानीचौरी ग्राम चोपड़ियाली में विजल दास के आवासीय भवन के आगे का खेत क्षतिग्रस्त हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button