Uttarakhand

टिहरी गढ़वाल- रविवार 28 जुलाई को होगी टिहरी चेस प्रतियोगिता, आवेदन शुरू

chess competition

टिहरी गढ़वाल : विकास भवन नई टिहरी परिसर में स्थित खेल विभाग के सभागार कक्ष में जनपद टिहरी(chess competition) के शतरंज खेल में उभरते हुए स्थानीय खिलाड़ियों/बच्चों के लिए एक दिवसीय शतरंज टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है | इसमें नई टिहरी, बीपुरम,चंबा आदि क्षेत्र के स्थानीय लोग और बच्चे प्रतिभाग कर सकते है | प्रतियोगिता ओपन वर्ग में खेली जाएगी; जिसमे आयु का कोई प्रतिबन्ध नहीं है | प्रतियोगिता में प्रथम आगत प्रथम स्वागत (First Come First Serve) के आधार पर केवल 20 प्रतिभागियों को ही खिलाया जाएगा |

जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव के निर्देशन में यह टूर्नामेंट करवाया जाएगा |

First Prize 2100
Second Prize 1500
Third Prize 1100
Fourth Prize 700
Fifth Prize 500

Entry Fee 200 Rs only

टूर्नामेंट कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर उदीयमान शतरंज(chess competition) खिलाड़ियों की पहचान करना और उन्हें भविष्य के लिए मार्गदर्शन देना है |

For more details
Contct
7906749379
9897804504

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button