प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गई एक पेड़ माँ के नाम मुहिम बन चुकी है आम जन की मुहिम-रेखा आर्या
रानीखेत : आज उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या रानीखेत विधानसभा के ख़िरखेत स्थित राजकीय इंटर कॉलेज पहुंची।यहां जिलाध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इंटर कॉलेज में एक पेड़ माँ के नाम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसके तहत कैबिनेट मंत्री और पार्टी पदाधिकारीयों ने एक पेड़ माँ के नाम मुहिम(campaign started by PM Modi) के तहत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।
अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माँ के सम्मान में एक पेड़ माँ के नाम की मुहिम(campaign started by PM Modi) शुरू की है जो कि 15 अगस्त तक चलेगी।कहा कि इस मुहिम को जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।आज प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गई यह मुहिम आम जन की मुहिम बन गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि आजकल सावन का पवित्र माह चल रहा है,वर्षा ऋतु भी चल रही है।ऐसे में यह समय पेड़ लगाने का सबसे उपयुक्त समय होता है।कहा कि जब पेड़ रहेंगे तो ही पर्यावरण रहेगा।
ऐसे में हम सभी को पेड़ और पर्यावरण के महत्व को समझते हुए पौधरोपण अवश्य करना चाहिए। कहा की पर्यावरण को बचाना हम सब की जिम्मेदारी है, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई यह मुहिम(campaign started by PM Modi) सराहनीय है । कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सभी से अपील करते हुए कहा की एक पेड़ का महत्व मां के बराबर होता है। ऐसे में एक पेड़ लगाने से जहां हम अपने वातावरण को स्वच्छ रखते हैं तो वहीं हमारी पारिस्थितिकी तंत्र भी मजबूत होता है।
कहा कि प्रधानमंत्री ने आज सभी को प्रकृति से जोड़ने का अपने इस अभियान के जरिए कार्य किया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट जी,पूर्व विधायक महेश नेगी जी,जिला महामंत्री विनोद भट्ट जी,जिला कार्यकारिणी सदस्य दीप भट्ट जी, दीप पांडे जी,जिला सह संयोजक विमल भट्ट जी,विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी जी, कन्नू शाह जी,धन सिंह रावत जी, भूपाल परिहार जी, मनीष चौधरी जी, उमेश पंत जी, दर्शन बिष्ट जी, दीप भगत जी, केवल सती जी, चंद्र प्रकाश आर्य जी, दर्शन मेहरा जी, कृष्णा भंडारी जी, कमल गिरी जी, कैलाश बिष्ट जी, दिनेश वर्मा जी, राजू रावत जी, हेम पांडेय जी सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।