फल वितरण कर मनाया सांसद माला राज्य लक्ष्मी का जन्मदिवस
देहरादून: टिहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह का जन्मदिन (Mala Rajya Lakshmi Shah’s Birthday) आपदा के कारण सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। हिमालयन हेरिटेज सोसायटी द्वारा जनपद देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल और रायपुर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल एवं जूस वितरित किया गया।
सोसायटी के सदस्यों ने अस्पतालों के मरीजों से उनका हाल-चाल जाना और उन्हें फल और जूस भेंट किये। इस अवसर पर सोसायटी के सचिव रजनीश कौंसवाल ने कहा कि महारानी राज्य लक्ष्मी शाह के जन्मदिन के अवसर पर सोसायटी द्वारा मरीजों को फल वितरण किया गया।
सभी मरीजों और सोसायटी के सदस्यों द्वारा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रदेश अध्यक्ष विनोद खंडूरी जी, समिति के सदस्य सुरेंद्र भंडारी जी, राजेश राणा जी , ईश्वर पुंडीर, पूर्व सैनिक एवं जिला पंचायत सदस्य शंभू सिंह पवार, पूर्व सैनिक वीरेंद्र नेगी जी, एवं अस्पताल का समस्त स्टाफ उपस्थित थे।