बजट विश्लेषण 2024
चुनावी बजट 23 जुलाई 2024 का 5 पॉइंट्स में पूर्वानुमान (budget analysis) एनालिसिस :
(1) इनकम टैक्स स्लैब जिसकी सीमा अभी ₹ 3 लाख रुपए है उसको बढ़कर ₹4 लाख तक की जा सकती है
(2) किसानों को अभी मिलने वाली छूट जो तीन किस्तों में ₹6000 प्रति वर्ष है उसको बड़ा करके चार किस्तों में ₹8000 की जा सकती है
(3) आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी में अभी शूट डेढ़ लाख रूपए है उसको उसको बड़ा करके दो से ढाई लाख रुपए तक की जा सकती है
(4) स्टेंडर्ड डिडक्शन जो अभी ₹50 हज़ार है वह बढ़कर ₹ 1 लाख तक किया जा सकता है
(5) एक महत्वपूर्ण मुद्दा है विजन 2047 का जिसको इस बजट में एक रणनीतिक रूप से दिखेगा जिसमें पूंजीगत व्यय का एलोकेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर एलोकेशन बड़ी मात्रा में होगा जो विशेष रेखांकित करने वाली बात है बाकी हमें पूरे अनुमानों की सच्चाई 23 जुलाई 2024 को दोपहर 1 तक सब पता चल जाएगा।
कर विशेषज्ञ स्तंभकार एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र