रुद्रप्रयाग से पोखरी रोड मार्ग दुर्गाधार के पास रोड का पुश्ता गिरने से दुर्गाधार से तिलवाड़ा की आवाजाई बंद
रुद्रप्रयाग: कल रात की भारी बारिश होने के कारण सभी जगह के रोड रास्ते क्षतिग्रस्त अवरुद्ध (Movement from Durgadhar to Tilwara stopped) हो गए हैं, इसी के चलते रुद्रप्रयाग से पोखरी रोड मार्ग, दुर्गाधार के समीप मोलखा नामक तोक भारी बारिश के कारण सारा मलवा रोड का पुस्ता तोड़ते हुए, दुर्गाधार जनदरकटिया से तिलवाड़ा जाने वाली रोड पर मलवा गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है
जिससे स्कूलों बच्चों को गुरुजनों को आम जनमानस को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पी डब्लू डी विभाग के द्वारा जेसीबी लगा दी गई है मलवा को हटाया जा रहा है, दुर्गाधार में ही सुमित्रा देवी के मकान के ऊपर रोड का मलवा आ गया है सुमित्रा देवी ने राजस्व विभाग व पीडबलूडी को इसकी सूचना दे दी है रोड़ का पुश्ता लगाने की मांग की है कल रात की भारी बारिश होने के कारण इस रोड पर कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है