विधानसभा सत्र के दौरान आज तीसरे दिन विपक्ष ने सदन से किया वाक आउट
चमोली (प्रदीप लखेड़ा): विपक्ष के तमाम विधायकों (CONGRESS PROTEST IN GAIRSAIN) ने सदन से सत्र के दौरान वाकउट किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बताया कि यह सदन आपदा जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर नदारद नज़र आ रही है नियम 310 के तहत जब आपदा का मुद्दा उठाया गया तो विधानसभा स्पीकर ने इसे अस्वीकार कर दिया।
विपक्षी दल हर एक मुद्दों को सदन मे उठाना चाहती है हालांकि सरकार सवालों से बचने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है। वहीँ उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी के अनुसार नियम 310 मे जो आपदा का मुद्दा उठाया गया था उसे सरकार के दबाव मे आकर विधानसभा स्पीकर ने अस्वीकार कर दिया
वहीँ भ्रष्टाचार पर अपना वक्तव्य रखते हुए उप नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि साशन मे भ्रष्टाचार का बड़ा खेल खेला जा रहा है। ऐसे अधिकारी जिन्होंने अपने कार्यकाल मे बेहिसाब भ्रष्टाचार किया है सरकार उनके सेवनिर्वित्त होने से पहले ही सेवा विस्तार करने का काम कर रही है।