Uttarakhand

महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या के विरोध में सरकारी डाक्टरों की 24 घंटे हड़ताल आज

हरिद्वार।‌ प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के आह्वान पर जनपद हरिद्वार (KOLKATA DOCTOR RAPE CASE) के सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक शनिवार को 24 घंटे की हड़ताल करेंगे।‌

चिकित्सकों की हड़ताल से मरीजों की परेशानी बढ़ना लाजिमी है। गौरतलब है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या से देशभर के डॉक्टर आक्रोशित है।

इस घटना के विरोध में शुक्रवार , 16 अगस्त को जिला हरिद्वार के सभी प्रमुख सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों ने प्रदर्शन करते हुए बाजू पर काली पट्टी बांध कर कार्य किया। वहीं शनिवार को सभी चिकित्सक 24 घंटे हड़ताल पर रहने का ऐलान किया है।‌

प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड शाखा हरिद्वार के अध्यक्ष डॉ यशपाल तोमर के नेतृत्व में शुक्रवार को हरिद्वार जिला, महिला एवं मेला अस्पताल में तैनात चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने बाजू काली पट्टी बांध कर सेवा दी।

वहीं शनिवार को सभी चिकित्सक एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। बताया गया कि इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री सहित सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जा चुका है।

विरोध प्रदर्शन में डॉ. यशपाल तोमर अध्यक्ष पीएमएचएस हरिद्वार, डॉ. सीपी त्रिपाठी (पीएमएस), डॉ. राजेश गुप्ता (सीएमएस), डॉ. संदीप निगम, डॉ. आरवी सिंह, डॉ. सुब्रत अरोड़ा, डॉ. निष्ठा गुलाटी, डॉ. पूनम, डॉ. महेश्वरी, डॉ. अल्पना, डॉ. सोनी, डॉ. विकासदीप, डॉ. निशात, डॉ. स्वाति, डॉ. निशा एवं हरिद्वार के सभी अस्पताल जिला अस्पताल मेला अस्पताल एसडीएच रूड़की और सभी सीएचसी और पीएचसी के डॉक्टर नर्सिंग अधिकारी पैरामेसी अधिकारी और कर्मचारी द्वार काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button