आपदाग्रस्त ग्राम पंचायत अन्थवाल गांव, बडियार गाव का जिला विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण
टिहरी गढ़वाल- मो० असलम, जिला विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल द्वारा (District development of Badiyar village) आपदा ग्रस्त ग्राम पंचायत अन्थवाल गांव, बडियार गाव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत अन्धवाल गांव में अनु० बस्ती में बाढ नियन्त्रण हेतु महात्मा गांधी नरेगा से अनुपूरक कार्य योजना बनाने के तथा जल बोर्ड नाला बनाने के निर्देश दिये गये।
ग्राम पंचायत बडियार में भूमि सुधार के अन्तर्गत खेतों के सुधारीकरण हेतु र्कायोजना तैयार करने के निर्देश दिये गए। गांव में आपदा की वजह से आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए सभी विभागों को शीघ्रातिशीघ्र कार्य करने के लिए कहा गया। जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सुनारगांव (केमरिया सौड) में ग्रामवासियों के साथ ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम बनाने के लिये बैठक की गयी, जिसमें बाल विकास, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, लघु सिंचाई विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, जिला पंचायत राज विभाग आदि विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम बनाने के लिये विभिन्न कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गयी। आंगनबाड़ी भवन हेतु कार्यस्थल का चयन किए जाने एवं उचित प्रकाश व्यवस्था हेतु सोलर लाईट लगवाने हेतु कनिष्ठ अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए। एकरूपता के लिए ग्राम पंचायत के सभी घरों पर परम्परागत रंग करने के लिये कनिष्ठ अभियन्ता को प्राक्कलन तैयार करने हेतु कहा गया।
ग्राम पंचायत सुनारगांव को फल पट्टी के रूप में विकसित करने के लिये महात्मा गांधी नरेगा से कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा गया। ग्राम पंचायत सुनारगांव के राजस्व गांव केमरिया सौड़ में कम्युनिटि सेण्टर हेतु कार्य स्थल का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत के मुख्य स्थानों पर व्यू प्वाइट हेत कार्यस्थल चयन करने के निर्देश दिये गये ।