पलेड गांव के नागराजा मन्दिर में रोपे रुद्राक्ष के पौ
देहरादून: रायपुर का दूरस्थ गांव पलेड में जन्माष्टमी के पर्व पर वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी (Vrikshamitra Dr. Trilok Chandra Soni) ने ग्रामीणों के साथ नागराजा मंदिर परिसर में रुद्राक्ष के देववृक्षों का रोपण किया। बताते चलें डॉ सोनी हर पर्व पर पौधारोपण का कार्य करते हैं इस समय उन्होंने दूरस्थ गांव पलेड को चुना, वर्षात के कारण वहां जाना सम्भव नही था।
डॉ सोनी कहते हैं सौरासरोली से पलेड तक जगह जगह सड़क पर मालवा गिरा हैं जहां जाना सम्भव नही हैं लेकिन प्रकृति देवता की इच्छा थी में वहां जाकर देववृक्ष लगाओ वो कार्य में करके आया वही जगदीश ग्रामीण ने कहा वृक्षमित्र डॉ सोनी का पेड़ो के प्रति यह एक जुनून हैं वर्षात के कारण जहां सड़के टूटी हैं
ऐसे विकट रास्तो से वे मंदिर में सिर्फ पौधा लगाने आये इन्हें कहते हैं प्रकृति का सच्चा सेवक जान की परवाह न करते हुए पौधारोपण के लिए यहां आये। पौधारोपण में अवतार सिंह मनवाल, आनन्द सिंह मनवाल, कृष्णा देवी आदि थे।