एडहॉक कमेटी भंग, बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को मिला WFI का कंट्रोल

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह ने आज से भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का पूर्ण प्रभार संभाल लिया। दरअसल, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने डब्ल्यूएफआई के निलंबन को हटा दिया। साथ ही उसे पूर्ण प्रशासनिक नियंत्रण मिलने के बाद कुश्ती की एडहॉक कमेटी को भंग कर दिया। आईओए ने कहा कि राष्ट्रीय महासंघ के निलंबन रद्द होने के बाद इस समिति की कोई जरूरत नहीं है। एडहॉक कमेटी ने डब्ल्यूएफआई के सहयोग से अगले महीने के ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए चयन ट्रायल का सफल आयोजन कर लिया है। मालूम हो कि बृजभूषण पर महिला एथलीटों के यौन उत्पीड़न का आरोप है।
डब्ल्यूएफआई प्रमुख संजय सिंह ने चुनाव में जीत दर्ज करने वाली समिति को राष्ट्रीय महासंघ के संचालन का जिम्मा देने के लिए IOA का शुक्रिया किया। उन्होंने कहा, ‘हम डब्ल्यूएफआई का पूर्ण नियंत्रण देने के लिए आईओए को धन्यवाद देते हैं। हम पहलवानों को सारी सुविधाएं देंगे। हम जल्द ही राष्ट्रीय शिविर आयोजित करेंगे। अगर पहलवान विदेश में अभ्यास करना चाहते हैं तो हम यह सुविधा भी देंगे। अब पूरा ध्यान ओलंपिक पर है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमारे 5-6 पहलवान क्वालिफाई करेंगे।’