Uttarakhand
लद्दाख सैन्य अभ्यास के दौरान पौड़ी के भूपेंद्र सिंह नेगी शहीद
देहरादून, 30 जून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने लद्दाख में सैन्य अभ्यास के दौरान हुए हादसे में उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल के भूपेंद्र सिंह नेगी के (Martyrdom) शहीद होने पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने तथा शोकाकुल परिजनों को असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में परिवारजनों के साथ खड़ी है।