Uttarakhand

सीरिया में विद्रोहियों का तांडव, अलेप्पो के बाद हामा प्रांत के चार कस्बों पर भी किया कब्जा

सीरिया में विद्रोहियों का तांडव, अलेप्पो के बाद हामा प्रांत के चार कस्बों पर भी किया कब्जा

सीरिया (Syria Rebels wreaked) में हजारों विद्रोहियों ने अलेप्पो में घुसकर शहर के बड़े भाग को कब्जे में ले लिया है। इस दौरान उन्होंने दर्जनों सीरियाई सैनिकों की हत्या की। बताया गया है कि विद्रोहियों ने सीरियाई सेना के अड्डे पर कब्जा कर लिया है, वहां रखे हथियार उन्हें मिल गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी कब्जा

विद्रोहियों ने शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी कब्जा कर लिया है, वहां पर अपनी मौजूदगी की फोटो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की हैं। विद्रोहियों के हामा प्रांत के चार कस्बों पर भी कब्जा कर लेने की सूचना है, अब वे प्रांतीय राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं।

सेना ने की कार्रवाई, रूस ने भी दिया साथ

इस बीच सरकारी सेना ने लड़ाकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और उसके समर्थन में रूस के ताजा हवाई हमलों में 20 विद्रोहियों के मारे जाने की सूचना है।

विद्रोही आठ वर्ष बाद अलेप्पो शहर में घुसे

सीरिया में लंबे समय बनी रही गृह युद्ध की स्थिति में विद्रोही आठ वर्ष बाद अलेप्पो शहर में घुसे हैं। इससे पहले वहां पर महीनों लड़ाई चली थी और सरकारी सेना ने विद्रोहियों को बाहरी इलाकों से सीमावर्ती गांवों में खदेड़ दिया था। उसके बाद से पूरे शहर पर सरकारी सेना का कब्जा था। लेकिन चार दिन पहले शुरू हुई लड़ाई ने अचानक स्थितियां बदल दीं।

दर्जनों सैनिकों की हत्या कर शहर पर कब्जा किया

हयात तहरीर अल-शाम के लड़ाकों ने दर्जनों सैनिकों की हत्या कर शहर पर कब्जा कर लिया। अलेप्पो का हाथ से जाना सीरिया की बशर अल-असद सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। उसकी सेना की क्षमता और सतर्कता पर सवाल उठ रहे हैं। लेकिन असद ने कहा है कि आतंकियों से देश की स्थिरता और अखंडता की रक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा, इससे कोई फर्क पड़ता कि आतंकियों की संख्या और उनकी आगे बढ़ने की रफ्तार क्या है, वे जल्द ही परास्त किए जाएंगे।

विद्रोही गुटों को तुर्किये का समर्थन

विदित हो कि असद के साथ जहां रूस और ईरान हैं, वहीं विद्रोही गुटों को तुर्किये का समर्थन है। रविवार को जार्डन और इराक ने भी सीरिया के समर्थन का एलान किया है। ईरान विद्रोहियों को अमेरिका और इजरायल से भी मदद मिलने की बात कह रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button