Uttarakhand

26 दिसंबर- कांग्रेस अध्यक्ष महात्मा गांधी, कार्यक्रमों के लिए जिला पर्यवेक्षकों की सूची जारी

26 दिसंबर- कांग्रेस अध्यक्ष महात्मा गांधी, कार्यक्रमों के लिए जिला पर्यवेक्षकों की सूची जारी

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप (Senior spokesperson Dhirendra Pratap) ने आगामी 26 दिसंबर को राज्य भर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 100 वर्ष पूर्व 26 दिसंबर 1924 को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने की याद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा द्वारा मनोनीत पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में जहां धीरेंद्र प्रताप को स्वयं देहरादून नगर का पर्यवेक्षक बनाया गया है

तो वहीं अन्य की सूची अनुसार सतीश नैनवाल को अल्मोड़ा हेमंत बगडवाल को रानीखेत, महेंद्र लुंठी को बागेश्वर डॉक्टर गणेश उपाध्याय को चंपावत चमोली जनपद में प्रदीप थपलियाल पछुआ दून देहरादून में प्रदीप जोशी, गिरिराज हिन्द्वान को परवादूंन, मदनलाल को हरिद्वार महानगर, महेंद्र नेगी को हरिद्वार ग्रामीण, याकूब सिद्दीकी को रुड़की ग्रामीण महामंत्री नवीन जोशी को रुड़की महानगर नैनीताल जिला कांग्रेस कमेटी में मनोज जोशी हल्द्वानी कांग्रेस कमेटी के लिए पूर्व विधायक संजीव आर्य पौड़ी जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी के लिए श्रीमती सरोजिनी कैनतुरा, कोटद्वार जिला कांग्रेस कमेटी के लिए प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह, पिथौरागढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के लिए हरीश थानी कोटद्वार महानगर में कांग्रेस कमेटी के लिए राज्यपाल खारोला कांग्रेस कमेटी डीडी हार्ड के लिए विमल सजवान, कांग्रेस कमेटी टिहरी के लिए कामेश्वर राणा जिला कांग्रेस कमेटी रुद्रप्रयाग के लिए शांति भट्ट, जिला कांग्रेस कमेटी देवप्रयाग के लिए ईश्वर सिंह बिष्ट जिला कांग्रेस कमेटी काशीपुर के लिए कश्ती बिष्ट नगर कांग्रेस कमेटी रुद्रपुर के लिए अलकापाल, कांग्रेस कमेटी उधम सिंह नगर के लिए संजय किरौला, जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी के लिए विजय गुनसोला और पुरोला जिला कांग्रेस कमेटी के लिए विजयपाल रावत को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

यह कार्यक्रम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 26 दिसंबर 1924 को कर्नाटक के बेलगांव में कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के उपलक्ष में 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित किया जा रहा है इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक का बेलगांव में आयोजन किया गया है जिसमें कांग्रेस के अध्यक्ष करण महारा प्रतिपक्ष के नेता यशपाल आर्य पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य गणेश गोदियाल और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह भाग लेंगे, 26 दिसंबर को कांग्रेस की विस्तारित बैठक के बाद 27 दिसंबर को वहां पर विशाल जनसभा का भी आयोजन किया गया है जिसे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महामंत्री प्रियंका गांधी और कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता संबोधित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button