tehri garhwalUttarakhand

जिलाधिकारी टिहरी ने नव निर्माणाधीन केन्द्रीय विद्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण

टिहरी गढ़वाल 2 अप्रैल 2025। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को नई टिहरी के नव निर्माणाधीन केन्द्रीय विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय भवन के निर्माण कार्यों, एप्रोच रोड़, सुरक्षा दीवार, आवासीय निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से किये गये कार्यो तथा कार्य पूर्ण की समयावधि की जानकारी ली।

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि विद्यालय भवन का पचास प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में फिनिशिंक, प्लास्टर, टाइल्स आदि का कार्य चल रहा है तथा अपै्रल 2026 से पहले सभी कार्य पूर्ण कर लिये जायेंगे। जिलाधिकारी ने संबंधितों को कार्यो की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए लेबर बढ़ाने तथा कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये। साथ ही स्कूल प्रधानाचार्य को नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा गया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी प्रदीप चंद्र थपलियाल, कार्यदायी संस्था से गौरव एवं कपिल मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button