Uttarakhand

टिहरी गढ़वाल: नशा मुक्ति पर प्रशासन सख्त, NCORD बैठक हुई सम्पन्न

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को नशामुक्ति(drug de-addiction) को लेकर NCORD (Narco Coordination Centre) की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागों से नशा मुक्ति अभियान(nasha mukti abhiyan) की मासिक प्रगति रिपोर्ट ली गई।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए ड्रग्स के स्रोत पर ही नियंत्रण जरूरी है। उन्होंने शिक्षा विभाग को विद्यालयों में बनी एंटी ड्रग्स कमेटी की मासिक रिपोर्ट पुलिस विभाग को भेजने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस विभाग को होटल और रेस्टोरेंट्स में नियमित छापेमारी, ड्रग टेस्टिंग और यूरीन टेस्टिंग करने को कहा गया।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कॉलेजों और मेडिकल स्टोर्स में CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं और उनकी नियमित जांच की जाए। साथ ही पुलिस और समाज कल्याण विभाग को प्रचार वैन के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाने तथा नशीली पदार्थों की मांग और सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने सभी सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों और सार्वजनिक स्थलों में राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन पोर्टल “मानस” (Helpline No. 1933) का प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया।

सीओ टिहरी ओसिन जोशी ने बताया कि अक्टूबर माह में टिहरी पुलिस ने NDPS Act के तहत 4 अभियोगों में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 419.86 ग्राम चरस और 219.26 ग्राम स्मैक बरामद की गई। एएनटीएफ टीम ने 45 जागरूकता गोष्ठियां आयोजित कीं।

ड्रग इंस्पेक्टर ऋषभ धमा ने बताया कि सितंबर माह में मेडिकल स्टोर्स पर 13 संयुक्त निरीक्षण किए गए, जिसमें 18 कफ सिरप सैंपल लिए गए और एक मेडिकल स्टोर को CCTV न होने पर नोटिस जारी किया गया।

रॉड्स संस्था की रंजीता थपलियाल ने जानकारी दी कि अब तक 4 नशामुक्त शादियां कराई गईं और 102 लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। सहायक समाज कल्याण अधिकारी मयंक थपलियाल ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र का प्रस्ताव उच्च स्तर पर भेजा गया है और नियमित जागरूकता कार्यक्रम जारी हैं।

बैठक में आईबी की विश्वा प्रियदर्शिनी, एसडीओ टिहरी वन प्रभाग जे.सी. रमोला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button