Entertainment

जावेद अख्तर बोले- मुस्लिमों को 4 बीवियां रखने का हक इसलिए जलते हैं हिंदू, मैंने अपनी बेटी को

जावेद अख्तर का कहना है कि वह यूनिफॉर्म सिविल कोड के पक्षधर हैं। साथ ही असल जिंदगी में इसे फॉलो भी करते हैं। जावेद बोले कि कई लोग मुस्लिमों से द्वेष के चलते UCC को लना चाहते हैं, यह ठीक नहीं। यह बातें उन्होंने एक रीसेंट पॉडकास्ट के दौरान कहीं। इस बातचीत में वह सड़क पर नमाज पढ़ने वालों पर भी बोले।

जावेद अख्तर सोशल मुद्दों पर अपने दिल की बात बेबाकी से रखते हैं। इसी वजह से उनके बयान सुर्खियों और चर्चा में रहते हैं। बरखा दत्त के पॉडकास्ट मोजो स्टोरी में भी जावेद अख्तर ने कई मसलों पर बात की। उनसे पूछा गया कि क्या वाकई में जब वह पैदा हुए तो कान में कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो पढ़ा गया था। इस पर जावेद अख्तर ने मजेदार किस्सा सुनाया।

जावेद ने बताया कि वह ग्वालियर में पैदा हुए थे। उनके दोस्त के कुछ दोस्त अस्पताल में मिलने आए। उनमें से एक दोस्त कम्युनिस्ट थे। उन्होंने सुना था कि मुस्लिमों के बच्चों के कानों में कलमा, आयत या दुआ वगैरह पढ़ी जाती है। उन्होंने कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो जावेद के कान में पढ़ा था। जावेद ने बताया कि उनके घर पर स्टालिन की बड़ी सी फोटो थी। किसी ने कह दिया कि स्टालिन उनके दादाजी थे। वह काफी वक्त तक यह सच समझते रहे। जब सच पता चला तो काफी दुख हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button