Uttarakhand

वाहन दुर्घटनाओं को लेकर सुरक्षात्मक कार्यों हेतु अनटाईड फण्ड से धनराशि आंवटित

Funds allocated from untied funds for safety measures related to vehicle accidents

टिहरी गढ़वाल : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा विगत दिनों जनपद मुख्यालय शहर क्षेत्रान्तर्गत हुई वाहन दुर्घटनाओं(safety measures) को गंभीरता से लेते हुए शहर के आन्तरिक मार्गाे में सुरक्षात्मक कार्यों हेतु अनटाईड फण्ड से 23 लाख 18 हजार रूपये की धनराशि आंवटित की गयी है। जिलाधिकारी ने जनपद टिहरी गढ़वाल के नई टिहरी शहर क्षेत्रान्तर्गत विगत दिनों हुई वाहन दुर्घटनाओं के संबंध में नगरवासियों की मांग को दृष्टिगत रखते हुये शहर के आन्तरिक मार्गाे में सुरक्षात्मक कार्यों हेतु अनटाईड फण्ड से 23 लाख 18 हजार रूपये की धनराशि आंवटित की गयी है।

इस धनराशि से शहर में स्थित विद्यालयों/अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अप्रिय घटनाओं को रोकने हेतु शहर के आन्तरिक मार्गाे में Traffic Calming Measures (Speed Breaker इत्यादि) लगाने के कार्य किये जायेंगे। उक्त कार्यों हेतु अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो.नि.वि. नई टिहरी को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को तत्काल शहर के आन्तरिक सडकों पर मानकों के अनुरूप सुरक्षात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button