Uttarakhand

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में भाजपा सरकार की बुद्धि शुद्धि के यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन

protest against foundation stone

देहरादून : प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष का0 मोहित मेहता (मोनी) के नेतृत्व में भाजपा सरकार की बुद्धि शुद्धि के यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देहरादून युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मोहित मेहता (मोनी) ने दिल्ली में बनाए जा रहे केदारनाथ मंदिर के प्रतीकात्मक स्वरूप(protest against foundation stone) के शिलान्यास का विरोध किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बनाए जा रहे केदारनाथ मंदिर के स्वरूप को लेकर जनता को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा इसके लिए जनता से सार्वजनिक माफी मांगें।

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि केदारनाथ मंदिर से शीला ले जाकर दिल्ली में फाउंडेशन स्टोन(protest against foundation stone) रखा गया जो कि हमारे धर्म, आध्यात्मिक मान्यताओं को व्यावसायिक मार्ग पर ले जाने का प्रयास है. भाजपा के पास अब भी उत्तराखंड की आस्था को बचाने के लिए वक्त बचा है. पुणे, दिल्ली ले जाई गई शिला को वापस लाना चाहिए.। प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भण्डारी ने कहा कि कोई भी मंदिर बनाएं, लेकिन केदारनाथ की प्रतिकृति नहीं बननी चाहिए. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी किसी की भावनाओं को आहत नहीं कर सकते हैं और हम उस संस्था से भी निवेदन कर रहे हैं कि यह हमारी आस्था का प्रश्न है. इसलिए दिल्ली में केदारनाथ की प्रतिकृति नहीं बनाई जाए।

प्रदेश उपाध्यक्ष (महानगर युवा कांग्रेस प्रभारी) नवीन रमोला ने कहा कि उत्तराखंड केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने की परत जो लगभग 228 किलो सोना चोरी हो गया. वह सोना कहां गया? पता नहीं चला. उसके बावजूद मुख्यमंत्री शिला लेकर दिल्ली कैसे चले गए. ऐसे में क्या पुरातत्व विभाग भाजपा सरकार पर कार्रवाई कब करेगा. उन्होंने कहा कि पूरे देश में केवल चार धाम है. पांचवा धाम नहीं हो सकता है. लेकिन भाजपा सरकार धाम को व्यापार का केंद्र बना रही है.

कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस  के वरिष्ठ नेतृत्व करन माहरा (अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी), प्रीतम सिंह जी ( पूर्व अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी)  गणेश गोदियाल जी ( पूर्व अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी) प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, महेन्द्र नेगी गुरूजी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, की उपस्थिति में, सुमित्तर भुल्लर ( प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस),  विनीत प्रसाद भट्ट, मोहन भंडारी, नवीन रमोला ( प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस) ज्योति रौतेला, गरिमा दसौनी आशा शर्मा, राकेश नेगी, रितेश छेत्री, नवनीत सती , गिरीश पप्पनै ,पियूष जोशी, मीडिया प्रभारी देवेश उनियाल प्रियांश छाबड़ा, सूरवीर चैहान, आरुण बिष्ट,विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद वसीम,शुभम चैहान ,सागर सेमवाल, विधानसभा उपाध्यक्ष अंकित थापा, अभिषेक बिष्ट, रिहान, नितिन रावत, सुलेमान अली,संग्राम सिंह पुंडीर, मोहन काला, उदित थपलियाल, करन नेगी,हरजोत सिंह,मयंक रावत, परिनय भंडारी, अरशद, अभिषेक, तुषार, अंशू, आशु आदि मौजुद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button