Uttarakhand

राज्य सरकार कर रही खेल मैदानों और स्टेडियम का निर्माण

no shortage of playgrounds & stadium

अल्मोड़ा : आज उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री जनपद अल्मोड़ा पहुंची।अल्मोड़ा जनपद पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत और अभिनंदन किया।यहां आज खेल मंत्री ने हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में करीब चार करोड़ की लागत से विभिन्न कार्यो का लोकापर्ण किया।जानकारी देते हुए खेल मंत्री ने बताया कि स्टेडियम(no shortage of playgrounds & stadium) में आज दर्शक दीर्घा,क्रिकेट प्रैक्टिस पिच,अंडर ग्राउंड टैंक,ड्रेनेज के कार्य,बाउंडरीवाल,फेंसिंग,मैदान का समतलीकरण सहित कुल सात कामो का सुदृढ़ीकरण किया गया है।

खेल मंत्री ने कहा कि पूर्व में खिलाडियों की यह मांग रहती थी कि उन्हें रात में भी अपने खेल प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम(no shortage of playgrounds & stadium) उपलब्ध कराया जाए।ऐसे में स्टेडियम में रात्रि में खेल अभ्यास नही हो पाने से खिलाडियों के खेल पर प्रभाव भी पड़ता था लेकिन अब रात में भी खिलाडियों के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम सुचारू रहेगा।यहां पर हमारे बच्चे और विभिन्न खेलो के खिलाड़ी अपने – अपने खेलो से संबंधित प्रैक्टिस कर सकेंगे।इससे जहां एक और उनकी खेल प्रतिभा निखरेगी तो वहीं वह अपने खेल में भी बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। साथ ही खेल मंत्री ने कहा की स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्यमंत्री धामी जी द्वारा पूर्व में सुदृढ़ीकरण को लेकर घोषणा की गई थी

जिसे की आज पूरा करने के साथ ही खिलाडियों को समर्पित किया गया है।उन्होंने कहा कि खेल मैदानों को बेहतर बनाने की और राज्य सरकार लगातार काम कर रही है।कहा कि आज खेल और खिलाडियों के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है।खिलाडियों को आगे बढ़ाने के लिए हमने उदीयमान योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, नौकरी में आउट ऑफ टर्न जॉब,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडियों के लिए सरकारी नौकरी ,स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फंड सहित कई अनेको व्यवस्थाएं की हैं। खेल मंत्री ने कहा कि स्टेडियम में सुधारीकरण के कामो से हमारे खिलाडियों के साथ ही स्थानीय बच्चों को भी लाभ मिलेगा।खिलाड़ी अपने खेल को और बेहतर कर सकेंगे।

इसके अतिरिक्त हम लगातार खेल अवस्थापनाओं को विकसित रहे हैं।कहा कि इस वर्ष राज्य में 38 वे राष्ट्रीय खेलो का आयोजन होना है।राज्य के लिए यह बड़ा ही गर्व का विषय है।राष्ट्रीय खेलो को बेहतर और यादगार बनाने के लिए खेल विभाग प्रतिबद्ध है।राष्ट्रीय खेलो के आयोजन से संबंधित सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिए गए हैं।कहा कि हमारी कोशिश है कि जिस तरह हम उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जानते हैं वैसे ही हम इसे खेल भूमि के नाम से जाने जिस और राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष  रमेश बहुगुणा जी,पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला जी, महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट जी,नगर अध्यक्ष अमित शाह जी, जिला उपाध्यक्ष  कैलाश गुरुरानी जी,विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी जी,युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत चौहान जी,जिला खेल अधिकारी  महेश्वरी जी,उप जिला खेल अधिकारी अरुण बंगयाल जी,खेल प्रशिक्षक लियाकत अली खान जी सहित पार्टी पदाधिकारी,विभागीय अधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button