Crime

भारी ब्लंडर हो गया जी! जिसे लूटने पहुंचे वह निकला एनकाउंटर स्पेशलिस्ट

कहते हैं जब वक्त बुरा होता है तो शिकार खुद शेर के मुंह में चला जाता है। ऐसा की एक मामला राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी में देखने को मिला है। यहां ट्रैक सूट पहनकर एक पार्क में टहल रहे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर से सोने की चेन लूटने की कोशिश दो लुटेरों को महंगी पड़ गई। इंस्पेक्टर ने बहादुरी के साथ अकेले ही दोनों हथियारबंद बदमाशों को धर दबोचा।

जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम जब को दो लुटेरों ने चाणक्यपुरी के नेहरू पार्क के गेट पर एक व्यक्ति को अपना निशाना बनाया तो उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि वे क्या कर बैठे हैं। उन्होंने उस व्यक्ति की सोने की चेन छीनने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद उन्होंने गन निकाल ली और उस व्यक्ति पर हमला करते हुए उसे गोली मारने की धमकी दी। उन्होंने उसे बंदूक की नोंक उसके गले में पड़ी सोने की चेन तोड़ ली और भागने लगे।

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, यह घटना किसी और व्यक्ति के साथ होती तो आम झपटमारी के तौर पर छोटी सी खबर बनकर रह जाती। लेकिन लुटेरों ने यहां जिस शख्स को निशाना बनाया वह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के जांबाज एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विनोद बडोला थे। कुछ ही सेकेंड में तब पासा पलट गया, जब निहत्थे बडोला अकेले ही उन हथियारबंद लुटेरों से भिड़ गए और सड़क पर पैदल ही उनके पीछे दौड़ने लगे। कुछ दूर भागने के बाद पुलिस अधिकारी ने उनमें से एक को धर दबोचा। हालांकि, दूसरा लुटेरा वहां से भागने में सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button