सेडान सेगमेंट मे क्रांति लाने के लिए ऑल-न्यू डिज़ायर हुई तैयार; शुरू हुई प्री-बुकिंग
देहरादून : भारत की प्रमुख पैसेंजर वेहिकल निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी(Desire’s pre-booking started) इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी बहुप्रतीक्षित 4th जनरेशन डिज़ायर की बुकिंग की शुरुआत कर दी है। भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान*, ऑल-न्यू डिज़ायर अपने अत्याधुनिक डिज़ाइन, सेगमेंट में पहली बार पेश किए जा रहे ढेरों फीचर्स और शानदार कीमत के साथ एक बार फिर इस सेगमेंट में क्रांति लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
मारुति के डिज़ायर ब्रांड की खास विरासत पर तैयार, नई जेनेरेशन का यह मॉडल भारतीय बाजार में सबसे बेहतरीन वाहन पेश करने की मारुति सुज़ुकी की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। इस घोषणा के बारे में बात करते हुए, मारुति सुज़ुकी इंडिया(Desire’s pre-booking started) लिमिटेड के मार्केटिंग एवं सेल्स के सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफीसर, श्री पार्थो बनर्जी ने कहा, “2008 से अब तक के बेमिसाल सफर ने डिज़ायर को भारत की सबसे पसंदीदा सेडान बना दिया है। अब तक डिज़ायर 27 लाख से अधिक ग्राहकों का विश्वास जीत चुकी है।
ऑल-न्यू डिज़ायर के साथ, हमने एक ऐसी नायाब चीज़ तैयार की है, जो न केवल अपने सेगमेंट के सर्वश्रेष्ठ है, बल्कि ग्राहकों की पारंपरिक उम्मीदों से परे है। इसकी आधुनिक डिज़ाइन फिलॉसफी, शानदार कंफर्ट और अत्याधुनिक तकनीक, डिजायर में ग्राहकों की पसंद के साथ यह दर्शाती है की आधुनिक सेडान में वे क्या चाहते हैं। आधुनिक पॉवरट्रेन विकल्प के साथ सोची गयी क्यूरेटेड फीचर्स को मिलाकर ऑल-न्यू डिज़ायर एक बेहतरीन अनुभव देने के लिए तैयार है।”