Uttarakhand

आंध्र प्रदेश में नई मिसाइल स्टेटिंग रेंज की होगी स्थापना, DRDO बना रहा बड़ा प्लान

आंध्र प्रदेश में नई मिसाइल स्टेटिंग रेंज की होगी स्थापना, DRDO बना रहा बड़ा प्लान

नई दिल्ली। भारतीय रक्षा क्षेत्र (Indian Defense Sector) के अनुसंधानकर्ता बड़े पैमाने पर टेक्टिकल मिसाइल प्रणालियों को विकसित कर रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा पर कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) ने आंध्र प्रदेश में एक नई मिसाइल टेस्टिंग रेंज को विकसित करने को मंजूरी दी है। इसके चलते आंध्र प्रदेश के नागायालंका क्षेत्र में नई मिसाइल टेस्टिंग रेंज की स्थापना होगी।

2018 में ही मिल चुकी मंजूरी

सरकार के सूत्रों ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस ने पिछले हफ्ते ही यह फैसला लिया है। आंध्र प्रदेश में नागायालंका क्षेत्र में राज्य सरकार और वित्त मंत्रालय के सहयोग से इससे जुड़ी अन्य प्रक्रियाओं को 28 जून, 2018 को ही मंजूरी दे दी गई थी।

इन मिसाइलों को होगा परीक्षण

नई मिसाइल परीक्षण रेंज में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल, एंटी टैंक मिसाइल और डीआरडीओ के सामरिक मिसाइल सिस्टम का परीक्षण किया जाएगा।

अमेरिका से खरीदे जाएंगे 31 ड्रोन

इससे पहले सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने नौसेना, सेना और वायुसेना के लिए दो परमाणु पनडुब्बियों के निर्माण और अमेरिका से 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदने की मंजूरी दी थी। इस बैठक में 80 हजार करोड़ रुपये के प्रमुख सौदों को पारित किया गया था। 31 ड्रोन में से भारतीय नौसेना को 15 और सेना व वायुसेना को 8-8 ड्रोन मिलेंगे। सेना और वायुसेना इन्हें यूपी में अपने दो स्टेशनों में तैनात करेंगी।

बड़े स्तर पर मिसाइल परीक्षण करेगा DRDO

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) नई पीढ़ी की मिसाइलों के टेस्ट की तैयारी कर रहा है। डीआरडीओ ने बड़े स्तर पर मिसाइल परीक्षण कार्यक्रम तैयार किया है। इस दौरान पारंपरिक और स्ट्रैटेजिक मिसाइलों का परीक्षण किया जाएगा। इन परीक्षणों से देश की रक्षा क्षमताओं में अभूतपूर्व बढ़ोतरी होगी।

क्यों जरूरी हैं परीक्षण

ये परीक्षण न केवल मौजूदा मिसाइल सिस्टम के अहम पड़ाव साबित होंगे बल्कि नई पीढ़ी की मिसाइलों की भी नींव रखेंगे। हाल ही में बदली भू-राजनीतिक पारिस्थितियों के चलते ये परीक्षण आवश्यक हो गए हैं। यह परीक्षण कार्यक्रम भारत की प्रतिरोध क्षमताओं को और मजबूत करेगा।

परमाणु क्षमता से लैस भारतीय मिसाइलें

मौजूदा समय में भारत के पास 40 से अधिक तरह की मिसाइलों का जखीरा है। भारत अपनी अधिकांश मिसाइलों का परीक्षण अब्दुल कलाम द्वीप और ओडिशा के चांदीपुर परीक्षण रेंज से करता है। मगर अब आंध्र प्रदेश में नई टेस्टिंग रेंज विकसित की जाएगी। भारत की कुछ प्रमुख मिसाइलों में ब्रह्मोस, पृथ्वी-2, अग्नि-1, अग्नि-2, अग्नि-3, धनुष और प्रहार शामिल हैं। खास बात यह है कि भारत की सभी मिसाइलें परमाणु क्षमता से लैस हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button