इंजीनियरिंग की छात्रा को स्कूटी से गिराकर बीच सड़क पर की अश्लील हरकत
गाजियाबाद के कविनगर थानाक्षेत्र में दोस्त के साथ पेपर देने जा रही इंजीनियरिंग की छात्रा को स्कूटी से गिराकर सड़क पर अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा के मुताबिक, पांच युवकों और उनके साथियों ने न सिर्फ उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की, बल्कि उसे बचाने आए दोस्त के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस का कहना है कि पीड़िता और आरोपी पक्ष इंजीनियरिंग के छात्र हैं। आरोपियों के खिलाफ बलवा, मारपीट और छेड़छाड़ का केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
सिहानी गेट थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती का कहना है कि वह नोएडा के कॉलेज में इंजीनियरिंग की छात्रा है। शनिवार को वह अपने दोस्त के साथ पेपर देने के लिए स्कूटी से नोएडा जा रही थी। जैसे ही वह कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में मुखर्जी पार्क के सामने पहुंची तो वहां पहले से ही खड़े अध्यक्ष राना, अश्वंजय शर्मा, आदित्य, कुनाल, आयुष मित्रा और उसके साथियों ने उनकी स्कूटी रुकवा ली। वह कुछ समझ पाती, उससे पहले ही आरोपियों ने लात मारकर स्कूटी गिरा दी। इसके बाद आरोपियों ने अश्लील बातें बोलते हुए उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
युवती का आरोप है कि आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़ने भी का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। उसका दोस्त जब उसे बचाने आया तो हमलावरों ने उसे भी बुरी तरह पीटा। युवती के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर उन्हें धमकी देते हुए फरार हो गए।