बिहार में एनडीए में चार लोकसभा सीट की अदला-बदली, बीजेपी ने एक सीट छोड़ी

बिहार एनडीए में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीट बंटवारे की तस्वीर साफ हो गई है। बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एनडीए के सभी दलों को मिलने वाली सीटों की जानकारी दी। इसके मुताबिक बीजेपी बिहार की 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी वहीं नीतीश कुमार के जदयू को 16 सीटें दी गई हैं।
चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी वही पशुपति पारस का पत्ता साफ हो गया है। हम पार्टी के जीतनराम मांझी गया की सीट से चुनाव लड़ेंगे तो राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा काराकाट सीट पर अपना भाग्य आजमा आएंगे। गठबंधन में सभी पार्टियों को एडजस्ट करने के लिए कुछ सीटों की अदला-बदली भी की गई है।
सीट बंटवारे में चार सीटों की अदला बदली की गयी है। नीतीश कुमार की जेडीयू ने गठबंधन धर्म निभाने के लिए तीन सीटें छोड़ी है तो बीजेपी ने एक सीट जेडीयू को दे दिया है। शिवहर में 2019 में बीजेपी की उम्मीदवार रामा देवी ने जीत दर्ज किया था। लेकिन 2024 के बंटवारे में यह सीट जेडीयू के खाते में चली गयी है। माना जा रहा है कि यहां से जेडीयू आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को उतारेगी। इसी तरह काराकाट से जदयू के महाबली सिंह सांसद हैं। यह सीट रालोमो के उपेंद्र कुशवाहा को दे दी गयी है। गया की सीट पर 2019 में जदयू के विजय कुमार जीते थे। 2024 की सीट शेयरिंग में इस सीट पर जीतनराम मांझी अपना भाग्य आजमाएंगे। नावादा सीट पर 2019 में लोजपा नेता सुरजभान सिंह के भाई चंदन सिंह विजयी रहे। इस बार यह सीट बीजेपी के खाते में चली गयी है।


