जन संवाद में ड्रग्स भी उत्तराखंड बनाने का लिया संकल्प
देहरादून: संख्य योग फाउंडेशन भारत (Sankhya Yoga Foundation India) का “अभियान ना ड्रग्स लेंगे ना लेने देंगे” ने पूर्व डीजीपी उत्तराखंड अनिल रतूड़ी जी ने इस अभियान में सही में सहयोग दिया और सराहा , देहरादून शहर के प्रख्यात प्रबुद्ध जनों तथा गैर सरकारी संगठन के फाउंडर प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी ने ना ड्रग्स लेंगे ना लेने देंगे को सराहा और स्वयं भी शपथ ली कि हम इस अभियान के माध्यम से समाज में युवाओं को ड्रग्स न लेने की अपील करेंगे इस शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के पूर्व डी जी पी रतूड़ी जी कमला पंत पूर्व उपनिदेशक शिक्षा डॉ अजीत गैरोला श्री चंद्रगुप्त विक्रमजी ब्रिगेडियर बहल जी संयुक्त नागरिक संगठन के महासचिव सुशील त्यागी जी विशंभर नाथ बजाज जी जेसल जी शेर सिंह जी सुश्री एडवोकेट प्रियंका शर्मा जी श्री मुकेश नारायण शर्मा जी श्री प्रकाश नागिया जी चौहान जी सकलानी जी श्री अमरजीत सिंह की प्रमुख से श्री कक्कड़ जी श्री दिनेश भंडारी जी प्रथम स्वास फाउंडेशन से श्रीमती डाइटिशियन अनामिका जिंदल जी मौजूद थी कार्यक्रम का संचालन श्री मोंटी जी वरिष्ठ समाजसेवी ने किया संस्था की अध्यक्ष वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि अब तक हम उत्तराखंड में 60000 युवाओं को इस अभियान के तहत यह शपथ दिला चुके हैं कि वह जीवन में कभी भी ड्रग्स नहीं लेंगे डॉ शर्मा ने बताया कि इस अभियान के लिए प्रबुद्ध जनों से स्कूल कॉलेज और कॉर्पोरेट से भरपूर सहयोग मिल रहा है