चुनावी मैदान से राघव चड्ढा गायब, आंख की सर्जरी कराने जाएंगे ब्रिटेन

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा इन दिनों राजनीतिक परिदृश्य से गायब हैं। पिछले काफी समय से उन्होंने राजनीति से दूरी बना रखी है। पंजाब विधानसभा चुनाव में राघव चड्ढा पंजाब चुनाव प्रभारी थे और आम आदमी पार्टी की जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, पार्टी सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा आंख की सर्जरी के लिए ब्रिटेन जाने वाले हैं। चड्ढा रेटिना डिटेचमेंट को रोकने के विट्रोक्टोमी सर्जरी कराएंगे। रेटिना डिटेचमेंट आंखों में होने वाली एक गंभीर बीमारी है। इसमें रेटिना में छोटे छेद होने लगते हैं और इससे आंखों की रोशनी को खतरा पैदा हो जाता है। इसे रोकने के लिए तत्काल सर्जरी की जरूरत होती है।
लोकसभा चुनावों से ठीक पहले राघव चड्ढा की अनुपस्थिति पर पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को आप के भीतर आंतरिक दरार और विद्रोह के कारणों पर सफाई देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राघव चड्ढा केजरीवाल की आंखों के तारे हैं, यहां तक कि वह पंजाब में सुपर सीएम के रूप में काम कर रहे हैं और अब उन्हें संसदीय चुनाव प्रक्रिया के शुरू होते ही सियासी परिदृश्य से हटा दिया जाना आप के भीतर हंगामे के बारे में वास्तविक संदेह पैदा करता है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या है तो वह राघव चड्ढा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। जाखड़ यहां पार्टी में नए लोगों का स्वागत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जाखड़ ने कहा कि आप की ओर से 8 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है लेकिन पार्टी के भीतर अंदरूनी कलह का स्तर ऐसा है कि उनके द्वारा घोषित इन उम्मीदवारों को बदला जाएगा। घोषित चेहरों को उनके पार्टी कैडर ने ही खारिज कर दिया है।