Uttarakhand

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित हुए श्री पंचमुखी हनुमान व मां दुर्गा

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित हुए श्री पंचमुखी हनुमान व मां दुर्गा

हरिद्वार। श्री इच्छापूर्ण बालाजी धाम में श्री पंचमुखी हनुमान एवं मां भगवती दुर्गा पूर्ण विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित हो गए। इसके पूर्व नगर परिक्रमा कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन हवन पूजन एवं विशाल भंडारे के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में मंदिर की स्थापना से नकारात्मक प्रभाव से मुक्ति मिलती है। सकारात्मक उर्जा से मनुष्य की उन्नति का मार्ग प्रशस्त होता है।

ऐसे में क्षेत्रवासियों को मनकामेश्वर गिरी का आभारी होना चाहिए। उन्होंने कहा मनकामेश्वर गिरी सदैव समाज की भलाई के लिए प्रयत्नशील रहते है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी। वहीं मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मनकामेश्वर गिरी ने उपस्थित लोगों कि आभार जताते हुए कहा कि हनुमान जी महाराज एवं मां भगवती की कृपा से अनुष्ठान संपन्न हुआ है।

बताते चलें कि जगजीतपुर के राजा गार्डन स्थित मोहन एन्क्लेव कालोनी में विगत तीन दिनों से चल रहे श्री पंचमुखी हनुमान दुर्गा मंदिर स्थापना दिवस का आयोजन बुधवार को संपन्न हो गया। कार्यक्रम के तीसरे दिन आवाहित मुर्तियों की पूजा अर्चना के उपरांत नगर परिक्रमा में महिलाएं कलश उठाकर शामिल हुई। इसके बाद प्रात प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होने के उपरांत हवन पूजन और भंडारे कि आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर आचार्य उद्धव मिश्रा, पं धनंजय झा एवं फूल ठाकुर ने पंचमुखी हनुमान एवं मां भगवती स्थापना विधि एवं महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री पंचमुखी हनुमान चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टीगण डॉ प्रदीप मिश्रा, सचिन ठाकुर, संजीव राणा, सुरेन्द्र शर्मा, सुषमा शर्मा, अभिनव भारद्वाज, अखिलेश राजपूत उमा धीमान, शिखा धीमान, आयुष धीमान, संजीव राणा, सचिन बंसल, मोहिनी बंसल, अभिनव त्यागी, प्रिंसी त्यागी, अखिलेश राजपूत, विनीता राजपूत, नितीश राजपूत, विशाल शर्मा, राहुल शर्मा , वेदप्रकाश चौहान, कृष्णपाल चौहान, रविन्द्र चौहान, आरती चौहान, रूतविक चौहान, सुरेन्द्र शर्मा, राजेश्वर प्रसाद मिश्रा, अनिता मिश्रा, संदीप मिश्रा, सोनिया शर्मा, विशु मिश्रा, अंशिका मिश्रा, वंशिका मिश्रा, आयुष भारद्वाज, आयुषी भारद्वाज, हन्नी शर्मा, परी शर्मा, दीपा शर्मा, ममता मिश्रा, राजेश गिरी, गौरव रसिक राजबाला मिश्रा, दीपा शर्मा, राधिका शर्मा, किट्टू शर्मा, सुभाष शर्मा, कमलेश शर्मा, केशव शर्मा सहित अन्य भक्तगण शामिल रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button