Uttarakhand

पत्रकार व पुलिस के अधिकारी के मध्य चल रहे विवाद का हुआ पटाक्षेप

पत्रकार व पुलिस के अधिकारी के मध्य चल रहे विवाद का हुआ पटाक्षेप

रुद्रपुर। शहर में विगत दिनों से चल रहे पत्रकार व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी (senior officer) के मध्य विवाद का वार्ता के बाद अब पटाक्षेप हो गया। आपकों बता दे कि विगत 25 नम्बवर को रुद्रपुर डी.डी. चैक पर पुलिस द्वारा यातायात चैपाल का आयोजन किया गया था जिसमें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे थे वही कार्यक्रम में पत्रकारों को दे रहे बयान के दौरान एक पत्रकार के सवाल पूछने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मध्य कुछ कहासुनी हो गई थी उसके दो घण्टे के बाद ही पुलिस के कर्मीचारियों द्वारा पत्रकार की खड़ी मोटरसाईकिल जब्त कर ली थी

इस कार्यवाही से पत्राकारों में रोष व्याप्त हो गया था इससे गुस्सायें शहर के पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार अशोकर गुलाटी व वरिष्ठ पत्रकार कमल श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी पत्रकारों ने पुलिस के इस तरह के रवैये की घौर निन्दा की वही बैठक में ही पत्रकार सयुक्त मोर्च का गठन किया गया और तय हुआ था कि पत्रकारों का एक शिष्ठमण्डल पुलिस के आला अधिकारियों से मिल इस पूरे मामले पर वार्ता करेंगें।

उसके बाद 29 नम्बवर कों पत्रकारों के एक शिष्ट मण्डल ने एसएसपी कार्यालय पहुंच पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की लगभग दो घण्टे चली सकारात्मक वार्ता में पूरे मामले का अब पटाक्षेप हो गया है। वही वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुलाटी ने कहा कि पत्रकार और पुलिस का चैली दामन का साथ होता है ऐसे में रुद्रपुर में जो विवाद हुआ था उसको लेकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात हुई जिसमें अधिकारियों की सकारात्मक पहल के चलते मामले का पटाक्षेप हो गया है पुलिस की तरपफ से भविष्य में ऐसे मामले की पुर्नवर्ती न करने का भरोसा दिया गया।

उन्होने कहा कि हम पत्रकारों के उत्पीड़न की लड़ाई पहले भी लड़ते आये है और आगे भी लड़ते रहेगें। वही वरिष्ठ पत्रकार कमल श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ होता है वह हमेशा समाज, गरीब व पीड़ित लोगों की आवाज उठा कर पुलिस के अच्छे कामों की हमेशा तरीपफ पत्रकार अपनी कलम से करते है पिछले दिनों हुये विवाद के चलते पत्रकारों में रोष था वार्ता बहुत सकारत्मक रही जिससें मामले का पटाक्षेप हो गया।

वार्ता में इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुलाटी, कमल श्रीवास्तव, सौरभ गंगवार, रुपेश कुमार, भूपेश छीम्वाल, गोपाल भारती, नरेन्द्र राठौर, अमन सिंह, मनीष बावा, सूरज राजपूत, नागेन्द्र, तापस विश्वास, रामपाल धनगर, किशन गंगवार, एस सलिम खान, अजीत चैहान, विनोद आर्या, अर्जुन, बबलू, महेन्द्र मौर्या, सत्यजीत विश्वास, गुरविन्दर गिल, मुकेश गंगवार, रवि कुमार, समेत अनेको पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button