Uttarakhand

मशहूर इंडिया ग्लोबल ग्रैंड ट्रेड फेयर बना उत्तराखंड की जनता का पसंदीदा मेला

राजस्थान के आरजेएस मार्बल में है 8 फीट ऊंचा करीब 800 किलोग्राम का विशाल फव्वारा

देहरादून: भारी भरकम मार्बल से निर्मित किए गए शेर, गौतम बुद्ध की मूर्ति, बाज़, नारी की 5 फीट की नक्काशी की गई तस्वीर शंख, लैंप, बैठने के लिए स्टूल आदि बेहद ही आकर्षक मार्बल के अन्य आइटम। भारत के प्रसिद्ध इंडिया ग्लोबल ग्रैंड ट्रेड फेयर में आज भी हजारों खरीदार भिन्न भिन्न आकर्षक सामानों की खरीदारी के लिए उमड़े रहे

मेले की भव्यता में जहां चार चांद लग रहे हैं, वही खानपान के शौकीनों के लिए भी फूड कोर्ट आज काफी गुलजार नजर आया। इस अवसर पर मेले के निदेशक अरिंडम चटर्जी व मीडिया कोऑर्डिनेटर किशोर रावत ने भिन्न भिन्न स्टॉलो पर पहुंच कर सामान को परखा। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित विशाल बन्नू स्कूल ग्राउंड में आयोजित पूरे भारत का मशहूर इंडिया ग्लोबल ग्रैंड ट्रेड फेयर आकर्षक मेला सभी के लिए बहुत ही खास और बेहतरीन पसंदीदा बनता जा रहा है।

मात्र एक सप्ताह में ही लाखों लोगों ने इस आकर्षक एवं भव्य मेले में पहुंचकर भरपूर आनंद पूरे उत्साह के साथ उठाया और यह भी साबित कर दिया कि इंडिया ग्लोबल ग्रैंड ट्रेड फेयर निश्चित रूप से उत्तराखंड एवं उसकी राजधानी देहरादून वासियों के लिए बेहद ही पसंदीदा है। रेस कोर्स स्थित बन्नू स्कूल के विशाल प्रांगण में अपनी भव्यता एवं बेहतरीन आकर्षक के साथ चल रहे इंडिया ग्लोबल ग्रैंड ट्रेड फेयर में खरीदारों के लिए वह सब कुछ मौजूद है जिससे कि उनका उत्साह और उमंग वृद्धि दर्ज कर रहा है।

मेले में महिलाओं, युवतियों, बच्चों के अलावा सभी लोगों के लिए मनोरंजन करने, सामान की खरीदारी करने तथा फास्ट फूड कोर्ट में देश के कोने-कोने से आए भिन्न-भिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों की भरपूर उपलब्धता है और इनका स्वाद भी हजारों-लाखों लोग अब तक ले चुके हैं।

यह मेला अब अपनी पूरी भव्यता और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जिसमें आर्टिफिशियल ज्वेलरी के दर्जनों बेहतरीन से बेहतरीन आइटम, घरों की साज सज्जा के लिए आकर्षक नाना प्रकार के सामान,आकर्षक मखमली कालीन, बेहतरीन रजाईयां, गरम शॉल, गरम सूट के अलावा गर्म कपड़ों के लिबास, शाही अंदाज वाले सूट के अतिरिक्त महिलाओं के लिए ही खूबसूरत सैंडल, चप्पल, जूतियां, उपलब्ध है और इनकी खरीदारी उसे उत्साह जनक रूप में प्रतिदिन हो रही है, जिससे कि स्टॉल संचालकों के भी चेहरे खिल उठे हैं।

आगामी 25 दिसंबर तक चलने वाला यह बेहद ही आकर्षक मेला अब अपने पूरे उत्साह जनक रूप में सभी के सामने है। राजस्थानी जयपुरी के आकर्षक सूट के अलावा गर्म चादरों की भी खरीदारी जमकर हो रही है। यही नहीं, इस भव्य शाही मेले में राजस्थान से आए विशाल मार्बल के पत्थरों को उकेर कर एवं आकर्षक एवं बेहतरीन सुंदर कलाकृति करके कलाकारों ने कई कलाकृतियों को भी मेले में प्रदर्शित किया है, जिनमें मार्बल पत्थर के घोड़े, हाथी, मोर, मूर्ति के अनेक रूप वाली कलाकृतियां, गौतम बुद्ध की भव्य एवं आकर्षक कलाकृति वाली मूर्ति के अतिरिक्त श्री गणेश जी की भव्य मूर्तियां शामिल है। जिनकी मांग भरपूर रूप में हो रही है।

मेले में मार्बल से ही निर्मित की गई एक नारी की सुंदर तस्वीर जिसके दोनों हाथों में परिंदे बैठे इस मूर्ति की देखते ही शोभा बढ़ा रहे हैं। शीशम होम फर्नीचर स्टॉल पर शीशम की लकड़ी के कई बेहद ही खूबसूरत आकर्षण फर्नीचर सोफे, कुर्सियां, डाइनिंग टेबल, डबल बैड, अलमारियां आदि भी मेले में मौजूद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button