Uttarakhand

Uttarakhand News: शस्त्र लहराने पर DM का एक्शन, शस्त्र जब्त व लाइसेंस निलंबित

देहरादून। दीपावली के दिन राजधानी देहरादून के एटीएस कॉलोनी में पटाखा जलाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जब एक पक्ष ने लाइसेंसी शस्त्र लहराया। इस मामले में जिलाधिकारी सविन बंसल ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई(dm action) की है।

डीएम ने पुनीत अग्रवाल (निवासी — 144-एल, एटीएस कॉलोनी, आईटी पार्क के निकट) का शस्त्र जब्त करते हुए उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया है। साथ ही लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।


कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं — DM सविन बंसल

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि “कानून से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लाइसेंस प्राप्त करने के बाद हथियारों का प्रदर्शन नियमों का उल्लंघन है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस उद्देश्य से शस्त्र का लाइसेंस दिया गया था, उसका दुरुपयोग करने पर लाइसेंस रद्द किया जाएगा।


पुलिस रिपोर्ट में सामने आई पूरी घटना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जिलाधिकारी को भेजी रिपोर्ट में बताया गया कि 19 अक्टूबर 2025 को थाना रायपुर क्षेत्र के एटीएस कॉलोनी में दो पक्षों में पटाखा जलाने को लेकर विवाद हुआ।
विवाद बढ़ने पर पुनीत अग्रवाल ने अपने लाइसेंसी हथियार का प्रदर्शन किया, जो कानूनी उल्लंघन है।

रिपोर्ट के अनुसार —

  • दोनों पक्षों का चालान धारा 126/135 बीएनएसएस के तहत न्यायालय भेजा गया।
  • लाइसेंस संख्या 597/थाना रायपुर (UIN 335601004165002023) को निरस्त करने की अनुशंसा की गई।
  • डीएम ने रिपोर्ट के आधार पर शस्त्र जब्ती और लाइसेंस निलंबन के आदेश(dm action) दिए।

आगे की कार्यवाही शुरू (dm action)

डीएम कार्यालय के अनुसार अब लाइसेंस निरस्तीकरण की औपचारिक कार्यवाही शुरू(dm action) कर दी गई है।
साथ ही, दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम जारी रहेंगे।


मुख्य बिंदु (dm action Highlights)

  • दीपावली पर पटाखा विवाद में लाइसेंसी शस्त्र लहराने का मामला।
  • जिलाधिकारी सविन बंसल का त्वरित एक्शन।
  • शस्त्र जब्त, लाइसेंस निलंबित, निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू।
  • पुलिस रिपोर्ट में पुष्टि — कानून का उल्लंघन हुआ।
  • प्रशासन ने दोनों पक्षों को तलब कर मांगा जवाब।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button