खुद को संभाल नहीं पाओगे, पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान में घुसकर मारा, भड़क गया तालिबान
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं। पाकिस्तान के अशांत शहरों पर हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के बाद तालिबान सरकार और शहबाज शरीफ की सरकार के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई थी। अब पाकिस्तान ने सोमवार को अफगानिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की है। आम नागरिकों के इलाकों पर हवाई हमले के दौरान पाकिस्तानी सेना ने तीन बच्चों सहित आठ अफगान नागरिकों की हत्या कर दी। तालिबान पाकिस्तान की इस हरकत को लेकर भड़का हुआ है। उसने पाकिस्तानी दूतावास को तलब किया। चेतावनी दी कि अपनी खुद की समस्याओं और हिंसक घटनाओं पर काबू नहीं कर पा रहे हो तो तालिबान को जिम्मेदार ठहराना बंद करो। ऐसे परिणाम भुगतने होंगे कि पाकिस्तान खुद को संभाल नहीं पाएगा।
अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को हमलों की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान की सीमा से लगे देश के पक्तिका और खोस्त प्रांतों के इलाकों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तान की ओर से इस पर कड़ी प्रतिक्रिया भी आई है। अफगानिस्तान में घुसकर आम नागरिकों के इलाकों पर हवाई हमला करके तीन बच्चों समेत आठ लोगों को मौत की नींद सुलाने के बाद पाकिस्तानी सेना ने बयान दिया है कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक कबायली जिले में एक अभियान में एक वांछित आतंकवादी कमांडर सहित आठ आतंकवादियों को सेना ने ‘‘जहन्नुम भेज दिया’’ है।